November 16, 2024

बिंदुखत्ता क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू 

संवाददाता :- सुनील कुमार

लाल कुआं, (उत्तराखंड) /  बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ा नाला स्थित मुल्तान नगर में एक मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर वन कर्मियों द्वारा उक्त क्षेत्र का मौका निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र में कहीं भी मगरमच्छ नहीं दिखाई दिया उसके पश्चात् दिनांक 1.9.2022 को पुनः क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया। सेंचुरी से निकलने वाले गंदे नाले से कभी-कभी मगरमच्छ बाहर आता है तथा फिर उसी नाले में चला जाता है। इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों को सचेत/सतर्क रहने के लिए कहा गया। इसी क्रम में वन विभाग की टीम घोड़ानाला क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी। आज दिनांक 03/09/2022 की रात्रि में क्षेत्र में निगरानी व गस्त के दौरान भूपेंद्र राजभर व विपिन राजभर के पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला स्थित घर की चारदीवारी के बाहर की तरफ एक मगरमच्छ के आने की सूचना प्राप्त हुई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया तथा मगरमच्छ को ढोराडैम प्राकृतिक वास स्थल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में बीट अधिकारी श्री पान सिंह मेहता, श्री नीरज सिंह रावत तथा वन कर्मी श्री उमेद सिंह मेहता, भूपाल सिंह दानू, विक्रम सिंह मौजूद रहे।

About Author