संवाददाता :- गुड्डू भारती
लाल कुआं, (उत्तराखंड) / अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में सवर्ण महिला से विवाह करने के बाद उसके ससुरालियों द्वारा गई दलित युवक कि पीट पीटकर हत्या के विरोध में आज क्षेत्र के विभिन्न समाजिक सगठनों ने बिन्दूखत्ता के काररोड में जुलूस निकालकर जातिवादी मानसिकता के लोगों का पुतला दहन किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने सरकार से मृतक जगदीश चंद्र के परिवार को एक कारोड़ रूपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथी चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इन मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को सजा नही दिलाई तो सम्पूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन किये जायेंगे।
बताते चलें कि प्रगतिशील संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न समाजिक सगठनों के कार्यकर्ताओं ने बिन्दूखत्ता के काररोड में एक जनसभा आयोजित की जिसमें वाक्ताओ ने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते सरकार को दलित विरोधी बताया उसके बाद प्रर्दशनकारियो ने काररोड में जुलूस निकाला और जातिवादी मानसिकता के लोगों का पुतला दहन किया।
इस दौरान वाक्ताओ ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में दलित युवक कि सवर्ण मानसिकता से ग्रस्त लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी यह बहुत दुखद है कि एक दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कि सरकार सिर्फ कागजों पर सरकार है तथा सरकार ने दलित वर्ग को अपने ऊपर छोड़ दिया है आज प्रदेश मै कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है उन्होंने सरकार को दलित विरोधी बताते हुए सरकार से मृतक जगदीश चंद्र के परिवार को एक कारोड़ रूपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है साथी ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इन मामलों फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर कर दोषियों को सजा नही दिलाई तो सम्पूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन किये जायेंगे जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार