संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) । एक्शन में कोतवाल लालकुआं डी आर वर्मा” के निर्देश पर पुलिस ने नगर में अवैध रूप से शराब पीला रहे होटल मलिकों के खिलाफ कि कारवाई”11 व्यक्तियों के खिलाफ कि कारवाई” पुलिस कि ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप। लालकुआं कोतवाल डी आर वर्मा के निर्देश पर उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने चलाया चैकिंग अभियान” क्षेत्र के होटलों में शराब पीला रहे होटल मालिकों के खिलाफ कि कारवाई”11 होटलों मालिकों के खिलाफ कि चलानी कार्रवाई “पुलिस ने वसूल किया हजारों रुपये का जुर्माना। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर कि चलानी कारवाई”अवैध रूप से शराब पिलाने पर कि कारवाई। लालकुआं कोतवाल डी आर वर्मा कि चेतावनी अवैध रूप से बिक रहे नशे के खिलाफ कारवाई रहेगी जारी “अवैध नशे के कारोबारियों को भेजा जाएगा जेल” कोतवाली क्षेत्र में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा अवैध नशे का कारोबार”नशे के सौदागरों पर है पुलिस कि पहनी नजर- डी आर वर्मा कोतवाल लालकुआं पुलिस कि चालनी कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ,कॉन्स्टेबल तरुण मेहता सहित कई पुलिसकर्मी रहे मौजूद।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार