November 16, 2024

लाल कुआं : निर्धारित समय के बाद खुल रही शराब कि दुकान पर ओवररेट को लेकर हो रहे है आये दिन झगड़े”बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन।

संवाददाता :- गुड्डू भारती

लालकुआं, (उत्तराखंड) । आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब की दुकान में बेची जा रही है खुली शराब” खुले क्वार्टरों में भरकर बेची जा रही है शराब।

लालकुआं कोतवाली चौराहे के समीप देशी शराब कि दुकान में खुले क्वार्टर में भरकर बेची जा रही है शराब के शौकीनों को मोटे दामों में शराब” बिना सील के बेचे जा रहे हैं क्वार्टर। बिना सील के शराब बेचने को लेकर शराब के शौकीनों और सैलसमेनों में हो रही है झड़पें है” आबकारी विभाग के नाक के नीचे खेला जा रहा है सारा खेल” निर्धारित समय से पहले और समय के बाद भी खुल रही है नगर कि दोनो शराब की दुकानें है। लालकुआं नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी आए दिन हो रहे हैं झगड़े”निर्धारित समय के बाद खुल रही शराब कि दुकान पर ओवररेट को लेकर हो रहे है आये दिन झगड़े”बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन। बीते दिनों भी निर्धारित समय से बाद खुल रही अग्रेंजी शराब दुकान पर लोगों ने काटा हंगामा”ओवररेट और निर्धारित समय के बाद दुकान खुलने को लेकर हुआ हंगामा”सेलमेन और लोगों में हुई झड़प”11बजे तक खुल रही है दुकान”आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के प्रति लोगों में भारी आक्रोश।

About Author