संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) । आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब की दुकान में बेची जा रही है खुली शराब” खुले क्वार्टरों में भरकर बेची जा रही है शराब।
लालकुआं कोतवाली चौराहे के समीप देशी शराब कि दुकान में खुले क्वार्टर में भरकर बेची जा रही है शराब के शौकीनों को मोटे दामों में शराब” बिना सील के बेचे जा रहे हैं क्वार्टर। बिना सील के शराब बेचने को लेकर शराब के शौकीनों और सैलसमेनों में हो रही है झड़पें है” आबकारी विभाग के नाक के नीचे खेला जा रहा है सारा खेल” निर्धारित समय से पहले और समय के बाद भी खुल रही है नगर कि दोनो शराब की दुकानें है। लालकुआं नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी आए दिन हो रहे हैं झगड़े”निर्धारित समय के बाद खुल रही शराब कि दुकान पर ओवररेट को लेकर हो रहे है आये दिन झगड़े”बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन। बीते दिनों भी निर्धारित समय से बाद खुल रही अग्रेंजी शराब दुकान पर लोगों ने काटा हंगामा”ओवररेट और निर्धारित समय के बाद दुकान खुलने को लेकर हुआ हंगामा”सेलमेन और लोगों में हुई झड़प”11बजे तक खुल रही है दुकान”आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के प्रति लोगों में भारी आक्रोश।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार