संवाददाता :- गुड्डू भारती
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । वन सुरक्षा दल बाराकोली रेज के वन क्षेत्राधिकारी की सुरक्षा दल ने एक वाहन को नियम के विरुद्ध उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा और उसको सीज प्रभागीय वनाअधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशानुसार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर तराई पूर्वी वन प्रभाग डीएफओ हल्द्वानी के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारी रहे सतर्क लगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम के प्रति रहते हैं सचेत। वन सुरक्षा दल बाराकोली रेज के वन क्षेत्राधिकारी की सुरक्षा दल ने एक वाहन को नियम के विरुद्ध उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा और उसको सीज कर दिया गया ।
रात्रि गश्त के दौरान हल्द्वानी सितारगंज रोड पर गाड़ियों को चेक करा जिसमें एक गाड़ी यूपी नंबर 26 t 1740 को चेक किया गया और उसमें रॉयल्टी से ज्यादा उपखनिज पाया गया ।चंदन सिंह अधिकारी वन सुरक्षा दल के इंचार्ज उनकी टीम ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें नियम से ज्यादा उप खनिज ले जाया जा रहा था और उसको सीज कर दिया गया । चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अवैध काम और अवैध कटान साथ ही अवैध उप खनिज कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । वन सुरक्षा दल में वन विभाग के चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी निर्मल रावत वन दरोगा दिनेश बुडलाकोटी सोनू कुमार वन आरक्षी चंदन सिंह बेदी वाहन चालक इस पूरी कार्रवाई में शामिल थे ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार