संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा में औचक निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या नदारद मिली, विद्यालय की जर्जर हालत को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बतादें कि विधायक मोहन बिष्ट ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिली। पूछने पर स्टाफ द्वरार बताया गया कि वह अभी–अभी आवश्यक कार्य से बाहर गई है, बाद में उनके अवकाश पर होने का प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया गया। विधायक द्वारा मौके से ही खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में लगातार कम होती छात्र संख्या व पठन-पाठन में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय की जर्जर इमारत के जिओ जीरो उद्धार हेतु आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। यदि जरूरत पड़ेगी तो विधायक निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान पीटी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बड़लिया समेत अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार