संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) । वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री वैभव कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से बैत तस्करी कर रहा एक वाहन/पिकअप को किया सीज़ मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 23/09/22 के प्रातः समय 4.30 AM पर शक्ति फार्म – पिपलिया मोटर मार्ग पर बहुमूल्य वन संपदा बेंत ( केन) का अवैध अभिवहन करने पर एक पिकअप पंजीकरण नंबर UP 25 BT 1627 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त पिकअप जो बिना बैध अनुज्ञा के जिसमें लगभग 10 कुंटल बेत भरा है , का अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर शक्ति फार्म क्षेत्र से वन उपज बैत का अवैध अभिवहन किए जाने की जानकारी हो रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी,वन दरोगा कुलदीप पांडे दिनेश पंत, सतेन्द्र नाथ दुबे , मैनेजर सिंह वन आरक्षी कुमार सौरभ सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी , किसन सिंह सुयाल, पीके, भुप्पी, कुंवर सिंह धामी , चंदन सिंह,आदि थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार