November 16, 2024

लालकुआं कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने बिन्दूखत्ता क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ बैकठ कर उन्हें महिला सुरक्षा संबंधित व महिला कानून की जानकारी दी।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लाल कुआं, (उत्तराखंड) । नैनीताल जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में चलाये जा रहे महिला सुरक्षा एवं महिला सम्मान के तहत अभियान को लेकर आज लालकुआं एंव बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने बिन्दूखत्ता क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ बैकठ कर उन्हें महिला सुरक्षा संबंधित व महिला कानून जानकारी दी गई।बताते चलें कि लालकुआं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एंंव महिला सुरक्षा एंंव महिला सम्मान के तहत चलाये जा रहे अभियान को लेकर आज लालकुआं कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा कि अध्यक्षता में एक बैठक बिन्दूखत्ता के हॉट इंटर कॉलेज में आयोजित कि गई जिसमें मौजूद महिलाओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारियां दी गई।

इस दौरान कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र कि महिलाओं के साथ बैठक की गई जिसमें महिलाओं को उनकी सुरक्षा और उनके अधिकार, घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना, सामाजिक अपराध नियंत्रण और अन्य गतविधियो के नियंत्रण समाज मे महिलाओं की सुरक्षा एंव बढ़ते नशे आदि बिंदुओं पर जानकारी दी गई। उन्होंने ने कहा की अपराध नियंत्रण में आम जन का सहयोग होना जरूरी है उन्होंने कहा कि किसी को किसी जगह के अपराधी और अपराध के होने की कोई संभावना नजर आए तो तुरंत पुलिस कि 112 पर सूचना दे जिससे अपराधी पर तुरंत कारवाई हो सकें उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड आनलाईन एप जारी किया है जिसपर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कारा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज लालकुआं एंव बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस कि ओर से क्षेत्र कि महिलाओं कि समस्याओं को सुना गया जिसपर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन उन्हें दिया है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह कौर,कांस्टेबल कमल बिष्ट मौजूद रहे।

About Author