लालकुआं, 6 अक्टूबर । तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री संदीप कुमार तथा उपप्रभागीय वनाधिकारी गौला डाo शिप्रा शर्मा के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं द्वारा प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल जवाहर नगर में “वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2022“ का आयोजन किया गया । अयोजन में जवाहर नगर विद्यालय में छात्र छात्राओं में वन्य जीव पर आधारित चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीनियर वर्ग में काजल मेहता ने प्रथम, रोहिताश ने द्वितीय, वीरेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जूनियर वर्ग में प्राथम सवा ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय, प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती बिमला कार्की सहायक अध्यापक श्री शैलेश कुमार जोशी, प्रकाश चन्द्र, विमला पांगती, पुष्पा जोशी, फिरदोस वन विभाग से डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी, वन दरोगा संदीप सूंठा, सतेंद नाथ दुबे, दिनेश पंत उपस्थित रहे। इस अवसर पर साँप ,क्रोकोडाइल रेस्क्यू विशेषज्ञ सोनू कार्की द्वारा “साँप तथा क्रोकोडाइल रेस्क्यू “ के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यशाला के उपरांत समस्त छात्र छात्राओं , अध्यापकों एवम् वन कर्मियों को द्वारा वन्य जीवों पर नारे लगाकर आम जनता को जागरूक किया गया । बोरखत्ता क्षेत्र में भी गोठ खत्तो, वन गुजरो के साथ वन कर्मियों द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह का अयोजन श्री दिनेश तिवाडी उप राजिक के नेतृत्व में किया गया जिसमें बोरखत्ता अनुभाग के वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।रेंज अधिकारी अनिल जोशी ने बताया वन्य जीवों के के महत्व के बारे में स्थानीय जनता को जागरूक करना बहुत आवश्यक है, भविष्य में भी स्कूलों, गावों मे भी वन विभाग डौली रेंज द्वारा वन, पर्यावरण, वन्य जीवों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार