November 18, 2024

लालकुआं : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन को रोके रखने के लिए पहियों में लगाई गई लोहे की चैन वह गुटके चोरी करते तीन को किया गिरफ्तार।

संवाददाता :- गुड्डू भारती

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा व गस्ती रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन को रोके रखने के लिए पहियों में लगाई गई लोहे की चैन वह गुटके चोरी करते तीन व्यक्तियों दमोह जिले में कामयाबी हासिल कर ली समय रहते उक्त तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लेने के चलते ट्रेन दुर्घटना होने से टल गई यदि मौके पर ही उक्त चोरों को नहीं पकड़ा होता तो खड़ी ट्रेन को रोके रखने के लिए लगाई गई चैन एवं घुटनों के हटते ही उक्त रेलगाड़ी हल्के से झटके में ढलान की ओर स्वता ही चल जाती जिससे कोई गंभीर रेल हादसा हो सकता था पकड़े गए जिब्राइल अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी संजय नगर हाथीखाना कोतवाली लालकुआं, उम्र 32 वर्ष, एहसान पुत्र मुन्ना उम्र 35 वर्ष, रिसीवर वकील अहमद पुत्र शफीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी जागृति नगर किच्छा कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष के विरुद्ध रेल अधिनियम की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया। इस अवसर पर आरपीएफ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म में खड़ी रेलगाड़ी से उक्त अभियुक्तों ने लगाई गई दो चैन व 24 गुटके चोरी कर लिए थे, जिन्हें मौके पर ही आरपीएफ पुलिस ने दबोच लिया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। उक्त अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील यादव, सुमेर चंद शामिल थे।

About Author