संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) । नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तखण्ड देश कि अपराधिक राजधानी बनने की तरफ बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधिया काफी तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रैसवार्ता में नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। वर्तमान हालातों को देखकर लगता है सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है जिससे प्रदेश के ही नहीं बल्कि बाहर के अपराधी भी बैख़ोफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहें है, साथ ही जनता के खून पसीने की कमाई भी लूट रहें है। जब बडे अपराधी उत्तखण्ड को लूट रहें है तो छोटे अपराधी पीछे क्यों रहेंगे। पुलिस के हाथ बंधे हुए है जिससे हर गली ,गांव,कस्बे और शहर में हत्या, बलात्कार और लूट-पाट की घटनाएं बढ़ रही है और आम आदमी स्वयं की रक्षा करने को मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अल्मोड़ा के सल्ट में दलित युवक जगदीश चंद्र की हत्या कर दी गई हत्या के पीछे कथित तौर पर उच्च जातियों के लोग रहे हैं वही उन्होंने कहा कि इसे पूर्व लालकुआं में ललित युवती अंजलि आर्य कि बेरहमी से किच्छा में हत्या कर दी उसके बाद ऋषिकेश में अकिंता भंडारी को मार दिया उन्होंने कहा कि इसके आलवा काशीपुर में लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार फिर भी चुप है । उन्होंने कहा अगर लीडरशिप मजबूत हो तो समस्याएं अपने आप ही सुलझ जाती है, लेकिन प्रदेश कि भाजपा सरकार को जनता की नहीं सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है इसलिए यहां पर अपराधी मस्त और जनता त्रस्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो काग्रेंस उग्र आंदोलन को बध्य होगें।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार