संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं पुलिस और वन विभाग की सुस्ती के कारण लालकुआं में चंदन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं अब चंदन तस्करों ने बीती रात लालकुआं मैन बजार स्थित तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज कि वर्कशॉप स्थित आवासीय परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि आवासीय कॉलोनी के परिसर के बीचों बीच स्थित लगा चंदन का पेड़ कट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी सूचना पर वन विभाग टीम ने मौके का मुआयना किया। बताते चले कि इससे पहले भी चंदन तस्करों ने वन विभाग की नर्सरी और आवसीय परिसर में धावा बोलकर चंदन के पेड़ काट लिए थे अब एक बार फिर चंदन तस्कारों ने लालकुआं मैन बजार स्थित टांडा रेंज के अन्तर्गत वर्कशॉप कि आवसीय कालोनी में लगे चंदन के पेड़ को काट दिया आरोपी अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर हैं क्षेत्र में चंदन तस्करों के बढ़ते आतंक का वन विभाग और पुलिस के आलाधिकारियों के पास कोई भी जवाब नहीं है हर बार कागजी कार्रवाई तक मामला सीमित हो जाता है फिलहाल शहर के बीचों बीच काटे गए चंदन के पेड़ से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार