November 16, 2024

लालकुआं नगर में मच्छरजनित व अन्य बीमारियों से बचाव के लिये प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई व फॉगिंग जारी

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं नगर में मच्छरजनित व अन्य बीमारियों से बचाव के लिये नगर पंचायत लालकुआं प्रशासन द्वारा लगातार प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई व फॉगिंग कराई जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। यहां लालकुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह के दिशा निर्देश में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रोगों से बचाव के लिये हर रोज प्रत्येक वार्डों में नालियों की सफाई, चुना, ब्लीचिंग, मैलाथियान व आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है शाम होते ही नगर पंचायत के कर्मचरियों द्वारा वार्डों में जाकर फॉगिंग कि जा रही है जिससे मच्छर जनितरोगों से बचा जा सकें इसी क्रम में आज देर शाम वार्ड नम्बर एक और दो में फॉगिंग करवाई गई इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र द्वारा काराई जा रही युद्ध स्तर पर फोगिंग कि नगर में चारों तरफ सराहना की जा रही हैं। इस मौके लालकुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा हर रोज नियमित रूप से साफ सफाई व फॉगिंग करवाई जा रही है जिससे नगर में मच्छरजनित व अन्य रोगों से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में किसी तरह की पानी और गंदगी एकत्रित ना होने दें उन्होंने कहा कि जब गंदगी से रखेंगे दुरी तबी रहेगें स्वास्थ्य।

About Author