November 16, 2024

लालकुआं : कोतवाली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं कोतवाली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस की प्रभाविकता और जनता के पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए अपराध व कानून व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए पुलिस बल एवं रेपिड एक्शन फोर्स ने दल बल के साथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उप निरीक्षक मो.यूनुस व कोतवाली पुलिस बल तथा रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट सत्यवीर सिंह चौधरी, निरीक्षक नरदेव सिंह चौधरी समेत 40 आरएएफ सशस्त्र प्लाटून के साथ लालकुआं क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल थे। इस दौरान उक्त सशस्त्र बल ने लालकुआं के सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की कानून व्यवस्था व संवेदनशीलता का सूक्ष्मता से अध्ययन कर जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने हेतु फ्लैग मार्च संपन्न कराया गया।

About Author

You may have missed