November 16, 2024

लालकुआं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पंत ने भाजपा सरकार से नगर में बस स्टैंड बनाने की मांग।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 साल गुजरने को है पूर्व में काग्रेंस सरकार ने भी प्रदेश में अपना राज किया प्रदेश गठन के बाद से ही कभी काग्रेंस तो कभी भाजपा कि सरकार सत्ता में रही लेकिन इन 22 वर्षो में दोनों ही सरकार के एक भी कार्यकाल में लालकुआं नगर का सबसे ज्वलंत मुद्दा बस स्टैंड बनाने का हल नहीं हो सका है वही बीते पाच साल के कार्यकाल में चुने गए भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने तो इस ओर कोई पहल करना भी मुनासिब नहीं समझा फिर चाहे वह खुद वर्तमान सांसद अजय भट्ट हो या फिर क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट हो ऐसी स्थिति में नगर वासियों को आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है नगर में प्रतिदिन हजारों कि सख्या में यात्रियों कि आवाजाही होती हैं वही यात्री खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते रहते हैं जिसे दुर्घटना होने कि संभावना तथा जाम भी लग जाता है लेकिन इस मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि गम्भीर नही है जो नगरवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। इधर लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पंत ने भाजपा सरकार से नगर में बस स्टैंड बनाने की मांग करते हुऐ कहा कि उनके कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वार्गी एन.डी.तिवारी ने बस स्टैंड स्वकृति कर दिया था जिसपर उनके द्वारा मैन स्थित लीज कि भूमि पर बस स्टैंड को बोर्ड में लग गया था लेकिन भू माफियाओं कि मोटी पकड़ के चलते बस स्टैंड कि भूमि पर कब्जा कर लिया गया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की बात कही जा रही है लेकिन लालकुआं नगर में विकास के नाम पर भाजपा में पुरी तरह फैल हो चुकी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बस स्टैंड बनकर तैयार भी हो चुकें है लेकिन लालकुआ नगर में बस स्टैंड निर्माण पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान तक नहीं है जो दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर में एक बस स्टैंड तक ना बनाना भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण निति को दर्शाता है लालकुआं के साथ हमेशा भेदभाव होता आया है। उन्होंने कहा कि नगर में बस स्टैंड ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा सड़क पर वाहनों के खड़े होने से लम्बा जाम लग जाता है उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के लिए शासन के पास पर्याप्त जगह भी हैं लेकिन उक्त जगह भू माफिया के कब्जे में उन्होंने भाजपा सरकार से जल्द से जल्द भू माफियाओं के कब्जे में सरकारी भूमि खली कराकर क्षेत्रवासियों को बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की है।

About Author