संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिलेभर के थानों व चौकियों का निरीक्षण कर पुलिस कार्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र कि कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दे रखे है मिले निर्देश पर देर रात हल्द्वानी एसपी सिटी क्राइम हरंबश सिंह ने लालकुआ कोतवाली पहुचकर बिन्दूखत्ता ,लालकुआ क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों के बीच चौपाल लगाकर लोगों कि समस्या सुनी साथ ही पुलिस से क्षेत्र कि कानून व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बताते चलें कि देर रात लालकुआ पहुंचे एसपी सिटी क्राइम हरबंश सिंह ने लालकुआ कोतवाली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधों की रोकथाम अपराधियों व नशा तस्करों की धरपकड़ व महिला सुरक्षा एंव सत्यापन को लेकर चर्चा की। इस दौरान एसपी सिटी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऊधम सिंह नगर से सटे होने के कारण तथा क्षेत्र में बाहरी लोगों कि आवजाही के चलते लालकुआ में नशा तस्करों की गतिविधियां यहां ज्यादा रहती है ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा से सटे क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाया जाए नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाये और पुलिस कर्मचारियों से गांवों में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर कमेटियां गठित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने को लेकर कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों का सहयोग बेहद जरूरी है।
इसके अलावा उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर भी पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और महिला शिक्षण संस्थानों के आसपास गश्त बढ़ाने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में बाहरी लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश भी दिये।उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास महिला विरूद्ध अपराध की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को साइबर अपराधों बारे जागरूक करे तथा अपराधियों बारे सूचना देने तथा किसी भी मुश्किल परिस्थिति में डायल 112 की सहायता लें साथ ही क्षेत्र में अपराधी व नशा तस्करों बारे कोतवाल के मोबाइल नंबर 9411112873 पर जानकारी देने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटना ना हो इसके लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और सीमा बार्डर पर समय-समय पर जांच अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने को कहा जहां अपराध होने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। इधर बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज, बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना