संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अवैध शराब की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की खास की सूचना पर बिन्दूखत्ता में दबिश देकर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली डी.आर.वर्मा के दिशा निर्देशन एवं उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्रान्त्रर्गत पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति हरीश सिंह दानू पुत्र स्वर्गी देव सिंह दानू इन्दिरानगर प्रथम बिन्दूखत्ता को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ बिन्दूखत्ता के इन्दिरानगर प्रथम से गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिकारी में मुकदमा दर्ज कर दिया है । इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा वही पुलिस टीम में कांस्टेबल तरूण मेहता, प्रहलाद मतौलिया मौजूद रहे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार