November 18, 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लालकुआं इकाई ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लालकुआं इकाई ने रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस  महाकाली मंदिर प्रांगण में बनाया रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों का पुरस्कृत कर सम्मान किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व प्रतिभागियों ने रानी लक्ष्मी जयंती पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि लालकुआं महिला उपनिरीक्षक सुश्री प्रेमा करूंगा जी ने छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी को बताते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई 1857 की क्रांति में साक्षात दुर्गा का रूप धारण कर स्वाधीनता हेतु संग्राम में कूद पड़ी और अंग्रेजों को मारते मारते खुद वीरगति को प्राप्त हुई और रानी लक्ष्मीबाई वह सूरज बनी जिन्हें भारतवासी के साथ विश्व आज तक नहीं भूली उन्होंने कहा कि भारत की पावन धरती पर समय-समय पर अत्याचारीयो व देशद्रोहीयो जैसे कार्यरत देशद्रोहियों को खत्म करने के लिए इस भारत की पावन धरती पर किसी ना किसी रूप में लक्ष्मी बाई जैसी साहसी व निडर नारी सदैव आगे आती रही है विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर के समाजसेवी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान जी ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी व बाल अवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को लोहा मनाने पर मजबूर कर दिया था उनके जीते जी झांसी पर अंग्रेजों के कब्जा न करने के संकल्प को वह मरते मरते निभाती रही तथा उन्होंने छात्राओं को एक संकल्प व अपने बुजुर्गों से संस्कार और संस्कृति को ध्यान में रखकर अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होने का आह्वान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संचालक श्री राधेश्याम यादव जी ने कहा कि नारी तो सर्वदा से ऊंचे स्थान पर रही है वह कभी पतिय हुई ही नहीं वह तो पुरुष चरित्र है जो वह पतिय है अतः पुरुष चरित्र के उत्थान हेतु कार्यक्रम की आवश्यकता अधिक है नारी का जीवन सफल हो ना हो सार्थक अवश्य होता है इसलिए नारी पूजनीय एवं वंदनी होती है पुरुष के पास जानकारी अधिक हो सकती है परंतु समझदारी नारी के पास अधिक होती है मंच का संचालन समाजसेवी अक्षय राणा जी ने किया इस कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु झा तहसील संयोजक रजनीश कुमार नगर मंत्री आदर्श राय, अजय कुमार अरविंद कुमार हेमंत सिंह मुकेश सिंह धर्मवीर गौतम के साथ अनेक कार्यकर्ता छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author