November 17, 2024

लालकुआं : अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, खनन माफियाओं में मचा हडकंप 

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर सीज कर दिया है जिसे हल्दूचौड़ चौकी में खड़ा काराकर केस खनिज विभाग को सौपा गया है वही बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस कि इस कारवाई से खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। बताते चलें कि बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया कि आज देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिन्दूखत्ता क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसपर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर हल्दूचौड़ चौकी में सीज कर दिया इधर पुलिस टीम मेंं कांस्टेबल कमल बिष्ट और विरेंद्र रौतेला मौजूद रहे। वही बताते चले कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन और उसका परिवहन हो रहा है लेकिन वन विभाग कोई कारवाई नही कर रहा है ऐसे में उसका काम पुलिस को करना पड़ रहा है खनन माफियाओं ने गोला नदी सहित अन्य नदी नालों का पुरी तरह छलनी कर दिया है बिन्दूखत्ता क्षेत्र से भी खनन माफिया अवैध खनन का परिवहन कर रहे हैं खनन के इस काले कारोबार में बड़े नाम भी शामिल है खनन माफिया अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली मे क्षमता से अधिक भरकर परिवहन कर रहे हैं यह खनन मनमाने दाम पर बेची जा रही हैं ऐसे में मकान बनवा रहे आमजन और गरीब परेशान हो रहे हैं रेत से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण क्षेत्र के रास्ते भी बदहाल हो गए हैं ऐसे में ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो रही है उन्होंने खनिज विभाग से माफियाओं पर सख्त कारवाई कर अवैध खनन पर पुरी तरह बंद कराने की मांग की है।इधर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस अवैध खनन को लेकर पुरी सतर्क है तथा लगातार पुलिस द्वारा कारवाई कि जा रही हैं। वही चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर कारवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

About Author