संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों का धरना लगातार 137 दिनों से जारी है आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व हल्द्वानी विधायक सुमित हृरदेश सहित कई बड़े काग्रेंसियों ने श्रमिकों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
बताते चलें कि सेचुरी पेपर मिल से निकाले गए श्रमिकों को समर्थन देने पहुंचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सेंचुरी मिल प्रबंधन निकाले गए श्रमिकों से वार्ता कर उन्हें बहाल करे उन्होंने राज्य सरकार को आड़े लेते हुए कहा कि प्रदेश में श्रमिकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है राज्य सरकार श्रमिकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही है इस कारण मजदूर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो टूक चेतावनी दी है कि मिल प्रबंधन अपने अड़ियल रवैए से बाज आए और आन्दोलन में बैठे श्रमिकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन इस प्रकार कि गलतफहमी में न रहे कि वह श्रमिकों की मांग को अनुसना कर देगा उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने यदि जल्द ही श्रमिकों की मांग का समाधान 10 दिन के भीतर नही किया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे तथा काग्रेंसजन उग्र आंदोलन को बध्य होगे इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत से फोन पर वार्ता कर श्रमिकों को न्याय दिलाने की मांग कि जिसपर मुख्यमंत्री पुष्पर सिंह धामी ने जल्द ही कारवाई का आश्वासन दिया है इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आमरण अनशन पर बैठे श्रमिक को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना