संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने सोमवार रातं एक व्यक्ति को अवैध अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से पुलिस ने 72 क्वार्टर मैक्डाबल्स नम्बर वन रम के बरामद किये है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही हैं वही पकड़ा गया आरोपी किच्छा से शराब लाकर बिन्दूखत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में होम डिलेवरी करता था इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
यहां पुलिस से जानकारी के अनुसार बिन्दूखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर,कांस्टेबल कमल बिष्ट और कांस्टेबल राजेश कुमार के साथ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति किच्छा से अवैध शराब लाकर बिन्दूखत्ता में होम डिलेवरी देने जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर अपनी पुलिस टीम के साथ बिन्दूखत्ता के हल्दूधार के समीप पुलिया पर पहुच गई। इसी दौरान पुलिस को बैग लिए एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोकने का इसारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगा जिसका पिछाकर पुलिसकर्मियों ने उसे मोके पर ही धरदबोच लिया जहां पुलिस ने बैग को चेक किया तो उसके पास से अवैध 72 क्वार्टर मैक्डाबल्स नम्बर वन रम शराब के बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी हल्दूधार चौकी बिन्दूखत्ता बताया वही आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब को किच्छा से लाकर बिन्दूखत्ता में ज्यादा दामों में बेचने का काम करता है। इधर चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना