November 15, 2024

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र इन्द्रानगर द्वितीय में एक घर में घुसा कोबरा सांप

संवाददाता :- सुनील कुमार se puede encontrar en esta página

लालकुआ, (उत्तराखंड) / लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित इन्द्रानगर द्वितीय में एक घर में देर रात को एक कोबरा सांप घुस गया परिजनों ने वन विभाग की गोला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को सूचना दी वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने रात को घर में पहुंचकर कोबरा को सुरक्षित पकड़र उसे जंगल में छोड़ दिया। बताते चलें कि शुक्रवार करीब पौने नौ बजे बिन्दूखत्ता इंन्द्रानगर द्वितीय निवासी खष्टी बल्लभ पांडे के घर में एक कोबरा सांप घुस आया था कोबरा करीब दो फीट लंबा व जहरीली प्रजाति का था। वन विभाग की गोला रेंज टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता ,वनकर्मी हरीश शर्मा ने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे गौला रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इधर वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि कोबरा सांप बहुत जहरीला होता है उन्होंने बताया कि बरसात के समय में सांप अक्सर भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते हैं उन्होंने बताया कि फिलहाल सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

About Author