संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के छठे दिन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका ,जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, कुमाऊं प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ,लालकुआ आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष बीसी भट्ट, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दुचौर के अध्यक्ष चंदू खोलिया, पीसीसी सदस्य हरेन्दर बोरा ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन धरने को दिया। इस मौके पर सिमित के संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा कि आगमी शनिवार को सिमित का एक शिष्टमंडल कुमाऊं कमिश्नर से मिलेगा तथा जल्द कारवाई को लेकर ज्ञापन सौपेंगे। इधर बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, राजेंद्र खनवाल, जीवन बोरा ,जीवन कबडवाल, कैलाश चंद भट्ट ,भगवान धामी, दिगंबर सिंह रावत ,कविंद्र कोरंगा, हेम चंद्र दुर्गापाल, कौस्तुभ चंदोला ,गोविंद दानु, इंदर लाल ,राजेंद्र अधिकारी, किशन लटवाल, सुरेश चंद जोशी, बी डी खोलिया, कीर्ति पाठक, मोहन सुनाल, रमेश कांडपाल खष्टी उपाध्याय ,बंशीधर भट्ट, हयात सिंह कोरंगा ,भुवन कबडवाल, मुदित पाठक, अमनदीप पांडे, ललित डौड़ियाल सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना