संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं नगर कि विभिन्न समास्याओं को लेकर आजाद नगर वार्ड नम्बर चार के सभासद दीपक बत्रा लामबंद हो गए है। उन्होंने आज उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन सौपकर नगर कि विभिन्न समस्याओं से अवगत करते हुए आवश्यक कारवाई की मांग की है। यहां उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को सौपे गए ज्ञापन में नगर पंचायत के सभासद दीपक बत्रा ने कहा है कि लालकुआ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड चार में आवारा पशुओं कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो दुर्घटनाओं का सबब बनते जा रहे हैं वही वार्ड के स्कूल आने जाने छोटे बच्चों को इन जानवरों से जान का खतरा बना रहता है साथ ही आवारा पशुओं से वार्ड में गंदगी भी बनी रहती है जिसे सक्रामक बिमारी फैलने का डर बना रहता हैं उन्होंने कहा कि इन जानवरों से टक्कराकर शहर में कई लोगों कि मौत भी हो चुकी हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर कि एक मात्र गैसी एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर कि होम डिलेवरी ली जा रही हैं परन्तु लोगों को एजेंसी के कार्मचारियों द्वारा होम डिलेवरी नही कि जा रही है।
उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी के कार्मचारियों कि मनमानी के चलते लोग को सिलेंडर को ढोकर अपने घरों तक लना पड़ रहा है जिसे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही नगर के गैस उपभोक्ताओं कि परेशानियों को देखते हुए इस और ध्यान देना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के वार्ड नम्बर चार स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट है जिसकी देखरेख ना होने के कारण गेस्टहाउस जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है तथा उक्त गेस्टहाउस कि देखरेख करने वाला कोई नही है जिसके चलते उसके उसके भवन क्षतिग्रस्त हो गए उन्होंने कहा कि अगर यहां गेस्टहाउस जनता के उपयोग के लिए खोला जाये तो इसका लाभ क्षेत्र कि जनता को मिलेगा ही साथ ही दूरदराज से आने वीआईपी भी यहा रूक सकेंगे। वही उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर चार में हिन्दू समाज के एक मंदिर और मुस्लिम समाज के बड़ी जामा मस्जिद है वही नगर पंचायत द्वारा वार्ड का कूड़ादान हटाये जाने के कारण लोग कुड़ा सड़क पर डालने को मजबूर है वही सड़क पर डाला गया कुड़ा आवारा पशु फैला देते है जिसके कारण वार्ड में गंदगी फैली रहती हैं इस गंदगी के कारण मदिर में पुजा करने तथा मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आने वालो को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं जिसे समाज में गलत मैसेज जाता है उन्होंने कहा कि वार्ड मे जल्द ही कूंडेदान कि व्यवस्था कि जाये। वही सभासद दीपक बत्रा ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार से मांग की है कि उनकी समास्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना