November 17, 2024

लालकुआं : ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल पत्रकार सम्मेलन नैनीताल दुग्घ सहकारी संघ के सभागार में आयोजित हुआ।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं में आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल पत्रकार सम्मेलन नैनीताल दुग्घ सहकारी संघ के सभागार में आयोजित हुआ सम्मेलन में हल्द्वानी, कालाढूंगी,रामनगर, बाजपुर, रूद्रपुर के पत्रकारों ने हिस्सा लिया वही सम्मेलन में पहुंचे ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष और प्रदेश महांमत्री रविन्द्र नाथ कौशिक का क्षेत्र के पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया वही सम्मेलन के दौरान लालकुआ नगर ईकाई का गठन किया गया साथ ही सदस्यता अभियान चलाने से लेकर पत्रकारों के समक्ष रिपोटिंग में होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसमिति से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तेजतर्रार पत्रकार उमेश पंत को लालकुआं विधानसभा का प्रभारी तथा अजय अनेजा को नगर अध्यक्ष एंव मुकेश कुमार को महामंत्री मनोनीत किया है इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती को प्रदेश सचिव,ऐजाज हूसैन, गोपाल सिंह सजवान को संरक्षक ,गुड्डू भारती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,मजाहिर खांन,रजीत सिंह, संजीव सिंह व नन्दन राम आर्य को उपाध्यक्ष, धर्मन्द्र आर्य को सचिव, सुनिल कुमार को कार्यालय प्रभारी, गौरव गुप्ता को संगठन मंत्री, जगदीश नाथ गोस्वामी को प्रचार मंत्री, दानिश खांन को कोषाध्यक्ष, तो वही आजम रजा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। वही वरिष्ठ पत्रकार दीवान सिंह बिष्ट को एसोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊ मंडल सह संयोजक के पद कि कमान सौंपी है इसके साथ ही शोभित त्यागी,महेश बिष्ट और हर्ष बिष्ट को लालकुआ ईकाइ में कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष एव महामंत्री रविन्द्र नाथ कौशिक ने नवमनोनीत लालकुआ ईकाई के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि पत्रकार छोटा-बड़ा नहीं होता पत्रकारों के हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है सभी पत्रकारों को अपने हितों की रक्षा हेतु स्वयं आगे आना होगा, तभी पत्रकारों को अपने अधिकारों का ज्ञान भी होगा उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं है।

About Author

You may have missed