संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । हल्द्वानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल की स्टाफ बस अनियंत्रित होकर वन विभाग के चेक पोस्ट में जा घुसी। चेक पोस्ट का काफी हिस्सा बस की टक्कर से ध्वस्त हो गया। इस दौरान वहां मौजूद वन कर्मी बाल-बाल बच गए। जबकि बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सेंचुरी पेपर मिल के कर्मचारी जख्मी हो गए। जिनका सेंचुरी डिस्पेंसरी मे उपचार चल रहा है। बताते चलें कि वन विकास निगम डिपो नंबर चार के सामने स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग की चेक पोस्ट में सोमवार की प्रातः हल्द्वानी की नवाबी रोड क्षेत्र से सेंचुरी मिल कर्मियों को लेकर आ रही सेंचुरी पेपर मिल की बस संख्या यूके 04- पीए 0537 अनियंत्रित होकर घुस गई, अचानक सड़क से 20 मीटर की दूरी में स्थित उक्त चेक पोस्ट में बस के घुस जाने से हड़कंप मच गया, जबकि उक्त घटना में बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक सेंचुरी श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से मामूली 8 घायलों को सेंचुरी की डिस्पेंसरी एवं गंभीर रूप से घायल दिनेश गर्ब्याल उम्र 45 वर्ष को सेंचुरी की एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है।
यहां सेंचुरी डिस्पेंसरी में मिल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील मधवार एवं उनकी टीम द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। उक्त घटना में सौभाग्य की बात यह रही कि कुछ वर्ष पूर्व ही बगल में दूसरी चौकी बनाई गई थी इसलिए पुरानी चौकी में कोई वन कर्मी मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। उक्त भीषण टक्कर की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए और वन विभाग के चौकी भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई, साथ ही पास खड़ी मोटरसाइकिल समेत अन्य काफी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल सेंचुरी पेपर मिल की एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिपो संख्या 4 के पास स्थित डायवर्जन की ओर बस घुमाने के बजाय बस चालक सीधे ही बस को ले आया, और उक्त बस के टायर जैसे ही सड़क से 1 फीट नीचे गड्ढे में गिरे तो बस अनियंत्रित होकर वन विभाग के बैरियर में घुस गई। घटना के समय मौके पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना