संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआ ,(उत्तराखंड) / लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के घोडांनाला में जमीनी विवाद को लेकर पहुंची थी पुलिस”उच्च अधिकारियों कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस”जांच के दौरान उपनिरीक्षक मनोज चौधरी और वकील एसडी जोशी के बीच हुई झडप” वीडियो वायरल। लालकुआ पुलिस के उपनिरीक्षक मनोज चौधरी एंव पुलिसकर्मियों द्वारा कि गई पिटाई से वकील एसडी जोशी हुए घायल”पुलिस ने वकील एसडी जोशी को लिया हिरासत में”वकील के समर्थन में पहुंचे आधा दर्जन से अधिक वकील एवं दर्जनों ग्रामीण।
लालकुआ पुलिस ने वकील एसडी जोशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने एवं वर्दी फाड़ने व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज”उपनिरीक्षक मनोज चौधरी कि तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज। लालकुआ पुलिस के खिलाफ वकील एसडी जोशी के पुत्र मनोज जोशी ने भी दी तहरीर”मारपीट को लेकर दी तहरीर”पुलिस कर रही हैं मामले की जांच”पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर लोगों में भारी आक्रोश” उपनिरीक्षक मनोज चौधरी के पूर्व में भी हो चुके हैं कई मामले।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान