संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले को तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 115 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित सत्यम मिस्त्री पश्चिमी राजीव नगर बिन्दूखत्ता का रहने वाला है वह क्षेत्र में लम्बे समय से चरस की तस्करी कर रहा था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर आरोपित सत्यम मिस्त्री पुत्र सुधांशु मिस्त्री निवासी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला बिन्दूखत्ता को दो किलोमीटर वीआईपी स्थित रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया आरोपित के कब्जे से 115 ग्राम चरस बरामद हुई हैं पुलिस द्वारा बरामद चरस को उसने कहा से मंगाया था इसकी छानबीन की जा रही है। इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा का कहना है कि चरस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े सत्यम मिस्त्री से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं आरोपित सत्यम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलंवत कंबोज, कांस्टेबल तरूण मेहता, सुखपाल सिंह, सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना