November 17, 2024

अत्याधुनिक दुग्ध प्लांट के निर्माण का विभागीयअधिकारियों ने स्थली निरीक्षण कर प्लांट निर्माण हेतु ड्राफ्ट तैयार किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । केंद्र सरकार से नैनीताल दुग्ध संघ के डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के अत्याधुनिक प्लांट निर्माण के लिए 61 करोड़ 74 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति मिलने के बाद राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीवी), सिंचाई विभाग, उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन एवं नैनीताल दुग्ध संघ के अधिकारियों की संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करते हुए लिखित अनुबंध किया गया। केंद्र सरकार से नैनीताल दुग्ध संघ के विस्तारीकरण के लिए पैसा स्वीकृत हो जाने के बाद गत सप्ताह दुग्ध संघ के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के दौरान प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनवरी माह से दुग्ध संघ के अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने के ऐलान के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था द्वारा उक्त प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत कुछ समय पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी दुग्ध संघ में आकर उक्त स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, वही आज तमाम विभागों के अधिकारियों ने पूरे दुग्ध संघ परिसर की नाप-जोक कर कार्य योजना तैयार कर ली है, साथ ही कार्यदाई संस्थाओं के बीच काम को लेकर सहमति पत्र में भी हस्ताक्षर कर लिए गए हैं, आज सभी संस्थाओं ने प्रशिक्षण संस्थान परिसर में संयुक्त बैठक कर अत्याधुनिक प्लांट के मानचित्र अनुरूप कार्य योजना तैयार की गई।

इधर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अंतर्गत लाल कुआं में डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन हैंडलिंग क्षमता का अत्याधुनिक प्लांट के निर्माण कार्य में लगे संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री दुग्ध विकास के निर्देश के तहत कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी हैभागदौड़ की जा रही है और जनवरी 2023 में उक्त प्लांट निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी ऐसी संभावना प्रतीत होती हैं जिसे शीघ्र ही तैयार कर जनता को समर्पित हो जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गुप्ता, समूह प्रभारी संतोष सिंह उप महाप्रबंधक चंद्र प्रकाश वर्मा उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक एवं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोरा, उप महाप्रबंधक आरएम तिवारी, सामान्य प्रबंधक प्रशासन डॉ एचएस कुटोला, दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रहलाद सिंह, डॉ अजीत कुमार, दुग्ध संघ संचालक मंडल सदस्य भगवान सिंह कुमटिया, प्रबंधक पशु आहार निर्माण सालाराजेंद्र सिंह चौहान, यूसीडीएफ के उप सामान्य प्रबंधक डॉ मोहन चंद्र,
देहरादून से आए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरुण जोशी, निर्माण सलाहकार राजीव बंसल और आशीष कुमार कौशिक समेत भारी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में बनने वाले अत्याधुनिक प्लांट का स्थलीय निरीक्षण करते तमाम विभागों के अधिकारी।

About Author

You may have missed