November 15, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में आयोजित किया।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) । भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा मन की बात और बरेली भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा मन की बात और बरेली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता जेल एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने की। मुख्य वक्ता जेल एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती पर हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए बह कभी भी संघर्ष से भयभीत नहीं हुए और उनको सुनने के लिए दूर दूर से लोग आते थे शांत होकर उनकी बात को सुनते थे मुख्य बक्ता ने बहुत सारे किस्से पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर सभी को सुनाएं। सांसद संतोष गंगवार ने कहा कभी भी किसी से मनमुटाव को आपसी तालमेल के साथ चलना चाहिए हम सबको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए।

महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एवं अरोड़ा ने कहां हम सब को उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर कार्य करना हैअटल ने कहा था बाधाएं आती है तो आए , घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पांव के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते , आग लगा कर चलना होगा, क़दम मिलाकर चलना होगा। ऐसे थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जिन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया है कार्यक्रम का संचालन शीतल गुलाटी ने किया।

जयंती के अवसर पर मुख्य रूप से जेल एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद संतोष गंगवार, महानगर प्रभारी पंकज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री अधीर सक्सेना, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी , मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, सूर्यकांत मौर्य,शिवमंगल राठौर, रेखा श्रीवास्तव, पुष्पेंदु शर्मा, अरुण कश्यप, विष्णु अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अमरीश कठेरिया, राज अग्रवाल, गौरव गुप्ता, डॉ विनोद पगरानी, विशाल गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे और महानगर के सभी 9 मंडलों में मन की बात कार्यक्रम, और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई।

About Author