संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं में शारीरिक दक्षता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ओपन जिम निर्माण का विधिवत वर्चुअल शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी संबोधन किया, इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास का खाका तैयार करने के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ओपन जिम से युवाओं को लाभ मिले की बात भी कहीं। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सोनू पांडे, सभासद हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, धन सिंह बिष्ट, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी, संजय अरोरा, मनोज बरगली, सोनू भारती आदि मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना