संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआ, (उत्तराखंड) / लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की स्थानीय इकाई के चुनाव में विजयी प्रतिभागियों ने सम्पूर्ण नगर में जुलूस निकालकर मनाया जश्न”व्यापारियों को दिया धन्यवाद। लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में विजयी पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ सम्पूर्ण नगर में विजयी जुलूस निकालकर मनाया जश्न”जमकर चली अतिशबाजी। मंगलवार देर रात तक चली मतगणना में अध्यक्ष पद पर दीवान सिंह बिष्ट और महामंत्री पर दिनेश लोहनी ने भारी मतों से कि जीत हासिल” दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने अपने पद पर पुनः जीत की हासिल। व्यापार मंडल चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरेश चौधरी,उपाध्यक्ष पद पर नन्दन सिंह राणा, कोषाध्यक्ष पद पर सुभाम शर्मा,संगठन मंत्री पद पर किशन भट्ट, प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा” उपसचिव पद पर विनोद पाडे ,महिला उपाध्यक्ष पद पर मीना रावत तो वही महिला सचिव पद पर प्रिया मित्तल ने कि जीत हासिल”विजयी प्रत्याशियों के समर्थको ने नगर में जुलूस निकालकर मनाया जश्न। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विजयी पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सम्पूर्ण नगर में विजयी जुलूस निकाला ,इस दौरान जमकर हुई आतिशबाजी”नगर के व्यापारियों ने दी उन्हें शुभकामनाएं।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान