November 17, 2024

एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे खनन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड)। एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर पिछले 35 दिन से मोटाहल्दू में आंदोलन कर रहे खनन व्यवसायियों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बताते चलें कि गौला खनन संघर्ष समिति का 35 वें दिन धरना जारी रहा। धरने के दौरान गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन व्यवसायियों ने शाम 5 बजे राज्य सरकार पर एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू न करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन किया।

 

इस दौरान आंदोलन के संयोजक रमेश जोशी ने बताया कि 35 दिन धरने मैं बैठे हो गए, सरकार से आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिल पाया। जिससे सभी वाहन स्वामी निराश है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो संघर्ष समिति उग्र आंदोलन शुरू कर देगी, धरना प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, सुरेश जोशी, महामंत्री शेखर कांडपाल, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, त्रिलोक सिंह, हरीश सुयाल, इंदर सिंह नयाल, गोकुल पपोला, तारा सिंह नगरकोटी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, नफीस चौधरी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज दानू, रमेश कांडपाल, नरेंद्र कार्की, बंसी भट्ट, मनमोहन बिष्ट, अनिल पंत, कमल बिष्ट, महिपाल भौर्याल, गणेश बिरखानी, लवली गिल, राजू दानू सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी आदि लोग उपस्थित रहें।

About Author

You may have missed