संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं हर्ष उल्लास का त्योहार लोहड़ी नगर के होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धुमधाम से मनाया गया इस मौके पर क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोहडी की पुजा की जिसके बाद बच्चों ने भांगड़ा नृत्य कर धमाल मचाया तथा एक दुसरे को लोहड़ी की शुभ कामनाएं दी। यहां नगर के होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को लोहड़ी पुजन का आयोजन किया गया जहां लोहड़ी जलाई गई सबसे पहले विघालय के प्रबंधक अजय चौधरी और प्रधानाचार्य रितु चौधरी ने अग्नि प्रज्जवलित कर लोहडी का पुजन कर मौजूद बच्चों और शिक्षकों को लोहड़ी की बधाई दी इसके बाद नगर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत और पंजाबी भागड़ा के कार्यक्रमों से जमकर धमाल मचाया। वहीं बच्चों ने लोहडी की परिक्रमा कर पारपंरिक गीत गए वही कई दिनों से सर्दी की मार से परेशान बच्चों आज ने गुनगुनी धूप में पजाबी नृत्य में धूम मचाई साथ लोगों का दिल जीता यहां प्रधानाचार्य रितु चौधरी ने बच्चों को लोहड़ी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसके अलावा विघालय के प्रबंधक अजय चौधरी ने क्षेत्र के लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित के स्कूल कि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना