November 17, 2024

सोख्ता की आड़ में सागौन के लटृठों की चोरी कर ले जाने पर वन सुरक्षा दल द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की सीज

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, वन प्रभाग हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में वन सुरक्षा दल को दिनांक 18.01.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किलपुरा रेंज कार्यालय के समीप आरक्षित वन क्षेत्र वन मोटर मार्ग से नोगवानाथ को एक टैक्टर ट्राली से सोख्ता की आड़ में सागौन के लटृठें छुपाकर चोरी से ले जाये जा रहे हैं।सूचना पर तुरंत विश्वास कर टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई, टीम को समय सायं लगभग 8.05pm पर नोगवानाथ-अंजनिया मोटर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली आते हुऐ दिखाई दी, ट्रैक्टर को जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया परंतु चालक टीम को देखकर वाहन को रोड पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। ट्रैक्टर ट्राली उक्त UP26A-2556 की खाना तलाशी लेने पर ट्रैक्टर ट्राली में सोख्ता के नीचे सागौन के 2-3,3-4,4-5 गोलाई के कुल 21 मोटे गिलटे पाए गए।

वाहन उक्त के चालक/स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26-1 (च), 41 व 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से किलपुरा रेंज परिसर में श्री भूपाल सिंह जीना वन दरोगा की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट , श्री देवेंद्र प्रसाद आर्या उप राजिक,श्री प्रमोद सिंह बिष्ट उप राजिक,श्री दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, श्री के वी देवतलला वन दरोगा, श्री निर्मल रावत, वन दरोगा व वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

About Author

You may have missed