संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं एशिया की प्रमुख कंपनी में से एक सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल घनश्याम धाम लालकुआं में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के एच आर हेड डा. अरुण प्रकाश पाण्डेय ने अधीनस्थ अधिकारियों को सपथ दिलाई व सड़क सुरक्षा के नियम साझा किए। इस अवसर पर मिल के अधिकारियों में एस के बाजपेयी, रवि प्रताप सिंह, राजेश खत्री, रविंद्र कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, सीएस शेखावत, प्रताप सिंह धौनी, पूरन चंद्र जोशी के अलावा भी कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वाहनों में रेडियम स्टीकर भी सी पी पी द्वारा लगाए गए।
गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें।
टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहने।
नशे में कोई भी वाहन न चलाएं।
निर्धारित गति से ही वाहन चलाएं।
वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करें।
वाहन चलाते समय वाहन के अद्यतन कागज अपडेट रखें।।
वाहन चलाते समय मोड़ों पर हॉर्न का प्रयोग करें।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना