संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैड पर लालकुआं रूद्रपुर टेम्पो युनियन कि ओर से माघ खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें तमाम टेम्पो चालकों और आसपास के लोगों ने माघ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि लालकुआ में माघ के पावन महीने में लालकुआं रूद्रपुर टेम्पो युनियन के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी विक्की पाठक के नेतृत्व में माघ खिचड़ी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में टेम्पो चालकों के साथ ही अन्य लोगों ने माघ खिचड़ी ग्रहण की ।इस दौरान लोगों ने टेम्पो युनियन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि माघ माह में देवी देवताओं को खिचडी चढ़ाने की रीति रही है टेम्पो युनियन इस परपंरा को आगे बढ़ा रहा है।
इधर युनियन के अध्यक्ष विक्क पाठक ने कहा कि बीते तीन बर्षों से टेम्पो युनियन माघ माह में खिचड़ी का आयोजन करते आ रही है जो आगे भी जारी रहेगा इस दौरान उनके द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए। वही खिचड़ी भोज कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चैयरमैन पवन चौहान, पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, काग्रेंस नेता हरेंद्र बोरा,आंल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड लालकुआं ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार, गौरव गुप्ता, विशान बोरा, मुजाहिर खान, नवीन नाभादास, महेश पांडे, कमल रजवार, प्रकाश तिवारी, अरविंद कुमार, महेश चौधरी, सुनील राजभर, दीवान सिंह, सचिन रस्तोगी, बिन्दूखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत सहित कई टेम्पो युनियन के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना