संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज मन की बात के नए एपिसोड को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत के नेतृत्व में काफी लोगों एवं महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 18वें संस्करण को सुना इस दौरान मोदी ने ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया वह चीन को लेकर भी भ्रांतियां खत्म की मोदी ने कौड़ी की सच्चिदानंद भारती के जल संचयन के कार्य को सराहा।
बताते चलें कि बिंदुखत्ता शास्त्री नगर बूथ नंबर 71 बिशन बोहरा के निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत द्वारा देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव टेलीकास्ट देखा गया।
बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में काफी लोगों एव महिलाओं के बीच यह लाइव प्रसारण देखा बुथ के अध्यक्ष नंदन सिंह बोहरा एवं सुरेश संभल द्वारा मंडल अध्यक्ष को यह आश्वासन दिया कि आप के कार्यकाल में पूरा बिंदुखत्ता एक नया इतिहास रहेगा और मंडल अध्यक्ष ने भी उनको पूरी उम्मीद के साथ यह आश्वासन दिया कि और मंडल अध्यक्ष ने कहा मैं आपके साथ 24 घंटे दुख हो या सुख मैं खड़ा होकर आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा हम सब मिलकर बिंदुखत्त में एक नया कीर्तिमान घोषित करेंगे हमारे सहयोगी करता नवीन कापड़ी, युवा मंडल के अध्यक्ष नवीन पपोला और सहयोगी रविंद्र डोभाल, पंकज कोरंगा, खीम सिंह, सतीश पालड़ी, नवीन बडसलिया, बलवंत बाणी हरेंद्र बिष्ट, चंदन शर्मा सहित काफी लोगों के बीच इस सभा का समापन हुआ।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना