November 17, 2024

लालकुआं : छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप व आत्मरक्षा की जानकारी दी।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन जागरूकता अभियान चलाकर छात्र व छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप कि जानकारी दी साथ ही ऐप के फीचर गौरा शाक्ति पर छात्र व छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। बताते चलें कि छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु बनाये गए उत्तराखंड पुलिस ऐप को हर छात्र छात्राओं तक पहुंचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में व्यापक स्तर पर स्कूल व कालेजों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इसी अभियान को लेकर आज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज द्वारा बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिवारी नगर बिंदुखत्ता के छात्र छात्राओं को ऐप के बारे में बताकर जागरूक किया साथ ही ऐप में महिला सुरक्षा को बनाये गए फीचर गौरा शाक्ति की जानकारी छात्राओं को देते हुए उन्हें ऐप को डाउनलोड करने को कहा।

 

इधर मार्शल आर्ट कोंच उदय वीर सिंह ने छात्रों को बताया की आत्मरक्षा में मार्शल आर्ट्स और कराटे सहायक होता है, बच्चों को मार्शल आर्टस और कराटे के गुर दिए उदयवीर सिंह बताते हैं कि आज की तारीख में मार्शल आर्ट और कराटे जैसी कलाओं से बच्चों को जरूर वाकिफ होना चाहिए आज के समाज में लड़कियां पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग समाज में बेखौफ घूम रहे हैं, जिनकी नजर महिलाओं और बच्चों पर बुरी होती है। वैसे लोग बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासकर जब कोई सुनसान जगह या फिर लड़की अकेली सफर कर रही हो ऐसी विषम परिस्थिति में खुद को बचाने के लिये मार्शल आर्ट्स और कराटे जैसी कलाएं बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। और इस तरह की ट्रेनिंग से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। इस दौरान बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज एसआई गुरविंदर कौर ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस एप तैयार किया है लोग अब घर बैठे ही ई-एफआइआर, वाहन चोरी व गुमशुदा वस्तुओं के विषय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस एप में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति, यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी के लिए ट्रैफिक आई, नियमों के उल्लंघन और अपराध से संबंधित जानकारी के लिए पब्लिक आई, चारधाम और पर्यटन से संबंधित जानकारी के लिए मेरी यात्रा, नशे से बचाव व उससे संबंधित जानकारी के लिए नशा मुक्त उत्तराखंड एप को भी इसमें जोड़ा गया है। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, इमरजेंसी डायल नंबर 112, महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया, सत्यापन सुविधा, वरिष्ठ नागरिक सुविधा, प्रमुख मोबाइल नंबर आदि शामिल किए गए हैं। प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है और छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, इस दौरान लालकुआं कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज एसआई गुरविंदर कौर, महिला कांस्टेबल मंजू सैनी, कॉन्स्टेबल गुरमेज सिंह, मार्शल आर्ट कोंच उदय वीर सिंह, स्कूल प्रबंधक त्यागी जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About Author

You may have missed