संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआ , (उत्तराखंड) / लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट समीप झोपडपट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह कि झोपडी में देर रात मोमबत्ती से आग लग गई जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर से सभी सदस्य सो रहे थे। यहां मिली जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट समीप झोपड़पट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह पुत्र राम प्रसाद कि झोपड़ी में गुरुवार रात लगभग 12 बजे मोमबत्ती से आग लग गई जब आग लपटें बाहर निकलने लगीं तब जाकर परीजनों की नींद खुली शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे
लेकिन तब तक झोपड़ी मे रखे 15 हजार रुपए कि नगदी इनवर्टर ,कपड़ें ,राशन सहित 65 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया है इधर पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने बताया कि आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया अब परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। वही तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय पटवारी मनोज रावत को भेज दिया है क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। इधर युवा भाजपा नेता विपिन राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान