संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं पुलिस लगातार महिला उत्पीडन एवं उनके साथ होने वाले अपराध को लेकर जन जागरुकता अभियान चला रही है इस अभियान के तहत लालकुआं कोतवाल डी.आर.वर्मा ने सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया वहीं इसे लेकर इन्द्रनगर बिन्दूखत्ता में गोष्ठी हुई जिसमें कोतवाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। यहां बिन्दूखत्ता के इन्द्रनगर में महिला जन चेतना समाजिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में पहुंचे लालकुआं कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं साथ ही आत्म रक्षा के लिए उठाए जाने वाले तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में महिलाओं को अपने हौसले को डिगने न देने की सलाह दी उन्होंने उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर को कंठस्थ करने तथा अपने पास सुरक्षित रखने के साथ ही क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे कि गुप्त सूचना पुलिस देने का आह्वान किया। इधर महिला जन चेतना समाजिक संस्था कि अध्यक्ष राधा दानू ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं उन्हें किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था पिछले काई सालों से महिलाओं कि हक कि लड़ रही है उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि इस अभियान पुलिस उनके साथ है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना