November 17, 2024

बिन्दूखत्ता : खेत में विशालकाय मगरमच्छ देखकर लोगों में मचा हड़कंप। 

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं,(उत्तराखंड)। लालकुआं क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित पूर्वी घोड़ानाला में सेंचुरी पेपर मिल के दूषित नाले से निकालकर विशालकाय मगरमच्छ एक किसान के खेत में पहुंच गया खेत में विशालकाय मगरमच्छ को देखकर लोगों में दहशत बन गई इसे पहले भी नाले से मगरमच्छ निकाले है जिनका वन विभाग ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है फिलहाल मगरमच्छ को देख लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि आज सुबह लगभग 8 बजे पूर्वी घोड़ानाला निवासी प्रताप राम के खेत में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से लोग दहशत में आ गए खेत में मगरमच्छ निकालने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फ़ैल गई लोग मगरमच्छ को देखने लिए पहुंच गए और विडियो बनने लगे।

इधर खेत मालिक प्रताप राम ने बताया कि खेत में विशालकाय मगरमच्छ मिला है जो पास के सेंचुरी पेपर मिल के दुषित नाले से निकालकर खेत में आ गया उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नाले में और मगरमच्छ निकाले हैं जिनको वन विभाग ने पकड़कर डोराडाम में छोड़ दिया है उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग की है।

About Author

You may have missed