संवाददाता :- सुनील कुमार
लाल कुआं , (उत्तराखंड) / विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक सम्मेलन में 5 से 16 जून 1972 में की गई थी ,इस सम्मेलन में 119 देशों ने हिस्सा लिया था, सभी ने एक सिद्धांत को मान्यता देते हुए हस्ताक्षर किए इसके बाद प्रतिवर्ष 5 जून को सभी देशों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाने लगा, आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर लाल कुआं के डोली रेंज परिसर में अनिल जोशी रेंजर वन विभाग के डोली रेंज के आसपास बरगद ,पीपल ,महुआ, आम के विभिन्न प्रजातियों के वृक्षा रोपण कार्य किया गया इस अवसर पर सेंचुरी के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा आदि मौजूद रहे तथा रेंजर वन विभाग ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा
और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा तथा उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही एक लाख से ज्यादा वृक्ष लगाने का कार्य किया जाएगा ,वही सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण में वृक्षों का योगदान बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है जिस तरह शरीर में दिल का होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का कार्य करना चाहिए ,महाप्रबंधक ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा भी समय-समय पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाता रहा है और लगातार किया जाएगा, बताते चलें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है वही 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार