November 17, 2024

लालकुआं : शार्ट सर्किट के चलते विद्युत उप केंद्र में स्थित 10 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं,(उत्तराखंड)। शार्ट सर्किट के चलते विद्युत उप केंद्र में स्थित 10 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते उसका केबल बॉक्स फुक गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं में स्थित विद्युत उप केंद्र के गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई, विद्युत कर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक उक्त क्षेत्र तेज आवाज से दहल गया, एक बार धमाका होने के 1 मिनट के बाद पुनः धमाका हुआ और तेज चिंगारी निकली, जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने आग बुझाने वाले उपकरणों से आग बुझाने का कार्य शुरू किया, मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली ने बताया कि 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के केबल बॉक्स में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, और वह फुक गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है, लगभग 2 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कर दी जाएगी। विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में धमाके की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ लग गई, देर रात तक केबल बॉक्स बदलने की कार्रवाई चल रही थी।

About Author

You may have missed