संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को गौला नदी के वाहनों के हुए फर्जी इन्श्योरेन्स के मामले का खुलासा करना पड़ा मंहगा”आरटीआई कार्यकर्ता को मामले से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा मिलने लगी धमकीं लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा किए गए फर्जी इन्श्योरेन्स के मामले के खुलासे के बाद दो वाहन स्वामी जा चुके हैं जेल”और कईयोंं की है बारी” आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर। लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने अपनी जान माल कि सुरक्षा को लेकर पुलिस में दी तहरीर “आरटीआई कार्यकर्ता कि फोटो वाहन स्वामियों द्वारा कि जा रही है अपने ग्रुपों में वायरल”मामले से घबराए वाहन स्वामी कर सकते हैं आरटीआई कार्यकर्ता के साथ कोई भी अनहोनी” आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस से लगाईं गुहार।लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए लालकुआ निवासी परवेज खान और रमेश शास्त्री से बताया जान माल का खतरा “पुलिस कर रही है मामले कि जांच।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना