November 15, 2024

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनीताल दुग्ध संघ लाल कुआं के निरीक्षण के दौरान जाना दुग्ध संघ का हाल कई मुद्दों पर की चर्चा ।

संवाददाता :- गुड्डू भारती

लालकुआं, (उत्तराखंड) /  लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ पहुंचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर । सौरभ बहुगुणा दुग्ध विकास मंत्री साथ में लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष रहे मौजूद । दुग्ध संघ के कर्मचारियों कि एक महत्वपूर्ण बैठक जिसमें कर्मचारियों से दुग्ध संध के बारे में करी गई विषय में चर्चा । सौरभ बहुगुणा ने कहा कि दुग्ध संध को हाईटेक बनाने के लिए 17 करोड़ की डी पी आर बनाकर शासन को भेजी जाएगी जिससे जल्द ही फंड रिलीज हो पाए । और इस दुग्ध संघ को हमारा प्रयास रहेगा कि इसको एक हाईटेक दुग्ध संघ बनाया जाए जिससे यहां हाईटेक मशीनें लगाई जाए और लोगों को रोजगार मिल सके । हमारा प्रयास यह भी हैं । कि दुग्ध उत्पादकों को हर हाल में उनका हक मिले साथ ही दुग्ध उत्पादक ज्यादा से ज्यादा दुग्ध संघ के साथ जुड़े रहे । जिससे आंचल दुग्ध संघ का नाम और तेजी से उत्तराखंड के कोने कोने तक पहुंचे । लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ की बढ़ाई करते हुए सौरभ बहुगुणा बोले कि आंचल परिवार के सभी स्टाफ और अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं । और अभी तक आंचल द्वारा कई अनेकों प्रोडक्ट तेजी के साथ बनाकर मार्केट में जनता के समक्ष पेश कर चुके हैं । आंचल द्वारा एक और प्रोडक्ट की घोषणा कल हल्द्वानी से लॉन्चिंग के साथ होगी जोकि जनता को समर्पित की जाएगी । सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री के साथ मोहन सिंह बिष्ट विधायक मुकेश बोरा नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान जीएम और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।

About Author