संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। तराई पूर्वी डौली रेंज एवं वन सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने साल के नौ गिल्टे से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है पकड़ी गई लकड़ी की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है वहीं लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले जिनकी तलाश जारी है। यहां तराई पूर्वी डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवींन पवार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जंगल से अवैध लड़की की निकासी की जा रही है जिस पर तराई पूर्वी डौली रेंज एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने देर रात खुरियाखत्ता स्थित देवी मंदिर के पास नाकेबंदी की वहीं टीम को लगभग 8 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली आती दिखाई दी जिसे रूकने के संकेत दिए गए लेकिन संकेत के बाद भी वाहन चालक ने ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा दी जिसके बाद वन विभाग टीम की संयुक्त टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली का पीछा किया गया लेकिन कुछ फासले पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ अंधेरे में भाग निकला वहीं तलाशी में टीम को ट्रैक्टर ट्राली से नौ गिल्टे साल के बरामद हुए वहीं गिल्टों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को डौली रेंज के कार्यालय परिसर में खड़ी कर दी गई है जिसे सीज कर दिया है उन्होंने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की किमत एक लाख से अधिक है उन्होंने कहा कि फरार लकड़ी तस्करों की धरपकड़ जारी है उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध लकड़ी तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।इधर वन विभाग टीम में वन सुरक्षा दल के प्रभारी प्रमोद बिष्ट, दिनेश तिवारी, संदीप सुटा,पान सिंह मेहता, पंकज शर्मा, भुवन चंद्र तिवारी, ललित बिष्ट, ललित मोहन जोशी, मेनेजर राणा, राजेंद्र पालीवाल, नीरज रावत, श्याम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना