November 17, 2024

लालकुआं : गौला नदी पार खत्ते में वन विभाग का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं,(उत्तराखंड)। गौला नदी के पार आरक्षित वन क्षेत्र के हाजी खत्ता में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इधर प्रभावितों ने वन विभाग पर अचानक कार्यवाई किए जाने तथा अभद्रता और झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं वन रेंजर सीएस अधिकारी व डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट ने बताया कि आवासीय परिसरों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। केवल अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त करवाया गया है। जबकि प्रभावित परिवारों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन चलाई गई। साथ ही उन्होंने वन कर्मियों पर एक झोपड़ी में आग लगाने का आरोप भी लगाया है। प्रभावितों का कहना है कि इस दौरान वन विभाग कर्मियों के द्वारा उनसे अभद्रता भी की गई। वन विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक की गई इस कार्यवाही से जंगल में निवास करने वाले वन गुर्जर परिवारों में दहशत का माहौल है। प्रभावितों का कहना है कि वह वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाई के खिलाफ जिलाधिकारी नैनीताल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।

About Author

You may have missed