संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में बिजली की लो वोल्टेज और कटौती की समस्या को लेकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट से एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने बिंदुखत्ता में लंबे समय से चल रही लो वोल्टेज की समस्या और अत्यधिक कटौती की समस्या के बारे में ज्ञापन दिया, जोशी ने बताया कि विभिन्न जनप्रतिनिधियो व शासन के माध्यम से समय-समय पर इस समस्या के समाधान के प्रयास किये गये किन्तु क्षेत्र को कोई खास लाभ नही हुआ।
उक्त समस्या का संज्ञान लेकर समाधान कर कारवाही करने कि कृपा करें, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। जिस पर माननीय मंत्री जी ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्तालाप किया। साथ ही लंबे समय से चले आ रही समस्या 2 किलोमीटर बिंदुखत्ता में माननीय मंत्री जी के सौजन्य से रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर बनने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दीपक नेगी, कमल मिश्रा, दीपक सुयाल, दीवान भाकुनी, धर्मेंद्र कोरंगा, और अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना