संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए नगर पंचायत लालकुआं ने सफाई और फागिग अभियान को तेज करने के साथ ही युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा व मेलाथियान का छिड़काव शुरु कराया। बताते चलें कि नगर पंचायत लालकुआं द्वारा आज दिनाँक 19/07/2023 को अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष के आदेशानुसार डेंगू से बचाव हेतु ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बरसात के कारण टायरों में भरे हुये पानी को निकाला गया साथ ही रुके हुए पानी में एंटी लार्वा का का छिड़काव किया गया। अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष के आदेशानुसार डेंगू से बचाव हेतु ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं में चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान के छिड़काव का अभियान शुरू किया। बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से नगर के लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पूरे ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं में विशेष साफ सफाई व फागिग अभियान के अलावा एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव किया। डेंगू का लार्वा साफ पानी पर पैदा होता है. बरसात के कारण टायरों में भरे हुये पानी को निकाला गया साथ ही रुके हुए पानी में एंटी लार्वा का का छिड़काव किया इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में हाथ मशीनों से भी छिड़काव कराया।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना